World Environment Day - Intach, Mandi Chapter
आज 5 जून 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस INTACH मण्डी चैप्टर द्वारा "Govt. Nursing Training School" (Civil Hospital Mandi) मे बड़े उल्लास के साथ मनाया ।
जिसमे श्री नरेश मलहोत्रा Convener, अनिल शर्मा Co Convener, श्री केके शर्मा, गजेन्द्र बैहल, ईन्दु शर्मा, हेमन्त शर्मा, निशी टन्डन, महेश पूरी, कर्नल केके मलहोत्रा, अच्छरु राम गौतम,अजय सैहगल, केके मलहोत्रा सभी ने भरपूर सहयोग दिया।
मुख्य अतिथि Dr.हरबंस लाल कपूर के अलावा डा.अनुराधा, डा.ढाकुर,डा.त्रिपता और नर्सिंग ट्रेनिंग स्कूल की Principal श्रीमति त्रिपता चंदेल व स्कूल के अन्य स्टाफ तथा 100 के लगभग trainee मौजूद रहे।
स्कूल विद्यार्थीयों द्वारा भाषण, Skit play, गीतसंगीत मे भरपूर हिस्सा लिया।
मुख्म अतिथि व मण्डी चैप्टर के संयोजक ने अपने भाषण मे बच्चों को पर्यावरण विषय पर जागरूकता पर जोर दिया।
आप सभी की good wishes से कार्यक्रम की सफलता पर धन्यवाद।🙏
Comments
Post a Comment