YOG AND TEMPLE TOURISM - Intach, Mandi Chapter
YOGA AND TEMPLE TOURISM ------------------------------------------ धर्म, संस्कृति और आध्यात्म का बेजोड़ संगम है योग। हमारी प्राचीन नगरी छोटी काशी - मण्डी के चिन्हित (TEMPLE TOURISM) स्थलों को पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए Mandi Chapter, INTACH ने पहल शुरू कर दी है। इसी कड़ी में भारतीय सांस्कृतिक निधि,मण्डी चैप्टर Intach के तत्वावधान, फिल्म उद्योग की उभरती अभिनेत्री मण्डी की मालवी मल्होत्रा ने भारतीय विरासत की अतुल्य धरोहर पंजवक्तर मंदिर में योग का प्रदर्शन किया। Mandi Chapter के सदस्य श्री अनिल शर्मा तथा श्री के के शर्मा के अनथक सहयोग से इस Video का पदार्पण किया। फोटोग्राफी श्री बीरबल शर्मा जो एक सफल छायाकार ही नहीं बल्कि अपनी विरासत के संरक्षण के ...